Answer From SunderKand #8243

Answer to your question is POSITIVE

Positive Result भगवान का स्मरण करते हुए कार्य आरम्भ करो, सफलता मिलेगी।

चौपाई : प्रबिसि नगर कीजे सब काजा। हृदयँ राखि कौसलपुर राजा॥

राम चरित मानस में स्थान : यह चौपाई सुन्दरकाण्ड में श्री हनुमान जी के लंका में प्रवेश करने के समय की है।

अयोध्यापुरी के राजा श्री रघुनाथजी को हृदय में रखे हुए नगर में प्रवेश करके सब काम कीजिए। उसके लिए विष अमृत हो जाता है, शत्रु मित्रता करने लगते हैं, समुद्र गाय के खुर के बराबर हो जाता है, अग्नि में शीतलता आ जाती है