Answer to your question is NEGATIVE


चौपाई : होइ हि सोई जो राम रचि राखा। को करि तर्क बढ़ावै साखा॥
राम चरित मानस में स्थान : यह चौपाई बालकाण्ड में शिव पार्वती संवाद की है।
अर्थ– जो कुछ राम ने रच रखा है, वही होगा। तर्क करके कौन शाखा (विस्तार) बढ़ावे। (मन में) ऐसा कहकर शिव भगवान हरि का नाम जपने लगे और सती वहाँ गईं जहाँ सुख के धाम प्रभु राम थे।