Loading...
Answer From BalKand #9126

Answer From BalKand #9126

Answer to your question is POSITIVE
Positive Resultप्रश्नकर्ता का प्रश्न उत्तम है, कार्य सिद्ध होगा।

चौपाई : सुनु सिय सत्य असीस हमारी। पूजिहि मन कामना तुम्हारी॥

राम चरित मानस में स्थान : यह चौपाई बालकाण्ड में श्री सीता जी के गौरी पूजन के प्रसंग में है। गौरी जी ने श्री सीता जी को आशीर्वाद दिया है।

अर्थ : हे सीता! हमारी सच्ची आसीस सुनो, तुम्हारी मनःकामना पूरी होगी। नारद का वचन सदा पवित्र (संशय, भ्रम आदि दोषों से रहित) और सत्य है। जिसमें तुम्हारा मन अनुरक्त हो गया है, वही वर तुमको मिलेगा।